19.12.08

२००६ की सर्वश्रेष्ठ कविता

मित्रों! एक अफ्रीकन बच्चे द्वारा लिखित कविता को यूएन ने वर्ष 2006 की सबसे अच्छी कविता घोषित किया। मुझे यह कविता एक वरिष्ठ पत्रकार ने मेल किया है। मैं चाहता हूं कि आप लोग भी इसका रसास्वादन करें---
The best poem of 2006

This poem was nominated by UN as the best poem of 2006, Written by an
African Kid


When I born, I black
When I grow up, I black
When I go in Sun, I black
When I scared, I black
When I sick, I black
And when I die, I still black

And you white fellow
When you born, you pink
When you grow up, you white
When you go in sun, you red
When you cold, you blue
When you scared, you yellow
When you sick, you green
And when you die, you gray

And you calling me colored?

6 comments:

परमजीत सिहँ बाली said...

सही है कविता सर्वोतम है।

ब्रजेश said...

अच्छी कविता पढ़वाने के लिए शुक्रिया

Arvind Mishra said...

अरे वाह कितनी सहज सरल और प्रभावित करने वाली अभिव्यक्ति !

Smart Indian said...

क्या आपको लगता है कि यू एन इस प्रकार की जातिवादी पंक्तियों को "best poem of 2006" करेगा? यदि आपके वरिष्ठ पत्रकार मित्र भी ख़बरों की जांच पड़ताल नहीं करेंगे तो फ़िर जूनिअर पत्रकारों का भगवान् जाने क्या होगा?

वेद रत्न शुक्ल said...

मित्र जांच-पड़ताल कर ही इसे प्रकाशित किया गया है। कृपया आप भी जांच लें।

Smart Indian said...

वेद भाई,
यदि जांच-पड़ताल कर ली गयी है तब तो आप बड़ी आसानी से कवि का नाम, देश आदि की जानकारी दे सकते हैं, (An African Kid तो कोई नाम नहीं हुआ) - यदि हो सके तो संयुक्त राष्ट्र (यदि यू एन से आपका तात्पर्य कुछ और नहीं है तो) की वेबसाईट पर कोई सन्दर्भ लिंक आदि मिल जाए तो ज़रूर बताएं - आख़िर २००६ के सर्वश्रेष्ठ कवि के बारे में कौन नहीं जानना चाहेगा? २००७ व २००५ के विजेताओं के बारे में और भाग लेने की प्रक्रिया के बारे में बता दें तो हिन्दी ब्लॉग-जगत के बहुत से कवियों का भला हो सकेगा,
धन्यवाद!